मनाली घूमने का सही समय कौन सा है |
यूँ तो कुल्लू-मनाली घूमने आप कभी भी आ सकते हो। आपको पूरा साल भर यहाँ कुल्लू और मनाली में घूमने को और adventure activities करने को कुछ ना कुछ ज़रूर मिलेगा।
बात सर्दियों की करें तो यहाँ आपको बर्फ़ देखने और बर्फ़ में enjoy करने को मिलेगा, और गर्मियों में आप adventure activities जैसे कि River Rafting, Para Gliding, Camping, trekking आदि का मज़ा ले सकते हो।
ऊपर दी गयी photo अंजनी महादेव की है जो की सोलंग नाला के पास है। यह फ़ोटो मार्च-April की है। आप भी अगर गर्मियों के दिनो में यहाँ आते हो तो आप बर्फ़ देखने के लिए Rohtang pass जा सकते हो, आपको वहाँ बर्फ़ देखने और बर्फ़ में खेलने और enjoy करने को मिलेगा।
Also Read: जानिए मनाली में बर्फ़बारी कब होती है !
RECOMMENDED PRODUCTS:
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.