सीमा ठाकुर, HRTC की पहली महिला चालक जिन्होंने बुधवार को शिमला से चंडीगढ़ रूट में बस चलाई । 31 वर्षीय सीमा ठाकुर सोलन ज़िले की अर्की की रहने वाली है । सीमा ठाकुर बीते 5 साल से HRTC में बतौर चालक कार्यरत हैं, उन्होंने कोटशेरा से बी॰ए॰ और विश्वविद्यालय से एम॰ए॰ की है।
सीमा ठाकुर, HRTC के 8,800 कर्मचारीयों में से एक मात्र employee हैं जिन्होंने अंग्रेज़ी विषय में Master डिग्री(MA) की है।
सीमा के पिता भी एच॰आर॰टी॰सी॰ में बस चालक थे। सीमा के पास हैवी Vehicle ड्राइविंग लाइसेन्स है और उन्होंने कहा कि वो जल्द ही volvo बस की ट्रेनिंग के लिए बैंगलोर जाने वाली हैं।
Also Read: मनाली घूमने का सही समय कब है
Who is the First HRTC women driver? HRTC की पहली महिला बस ड्राइवर कौन है?
Seema Thakur, हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) की पहली महिला बस ड्राइवर है जिन्होंने बीते बुधवार को शिमला-चंडीगढ़ route में बस चलाई और बनी HRTC की पहली inter-state route में बस चलाने वाली महिला।
अपनी पहली अंतर-राज्य(inter-state) बस चलाने के बाद उन्होंने कहा,’शिमला-चंडीगढ़ रूट में बस चलना बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे ख़ुशी है की मुझे यह अवसर मिला।’
RECOMMENDED PRODUCT:
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.