Hello दोस्तों कैसे हो आप लोग।
आज हम बात करेंगे SBI account से deduction के बारे में। अगर आपके SBI account से भी 1,770.00 INR कटे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है ।
अगर आपको भी नीचे दिया हुआ message आया है और आप समझ नहीं पा रहे हैं की ये पैसे किस बात के कटे हैं तो नीचे दी गयी कुछ बातों से आप जान सकते हैं की आपके पैसे क्यूँ कटे हैं।
अगर इस से पहले कभी आपका same amount deduct नहीं हुआ है और आपने कोई auto debit instruction नहीं लगा रखी है तो हो सकता है आपके बैंक के चार्जेज़ कटे हो ।
SBI message:
Dear Customer, Your A/C XXXXX123456 has a debit by transfer of Rs 1,770.00 on 02/04/21. Avl Bal Rs 2,955.84.-SBI
अगर आपका account SBI में है और आपने किसी को पैसे transfer नहीं किए है और फिर भी ऊपर दिया हुआ message आपको आया है तो आपको बता दें की ये SBI ने ही आपको message भेजा है।
अगर आपको यह message 31-March या April में आया है तो आपको बता दें की ये SBI के locker का charge है जो आपके account से deduct हुए हैं।
SBI के bank locker का revised charges कुछ इस प्रकार है।
Rs. 1500+ 18 % GST
Rs. 1500 + Rs. 270
Total Rs. 1770 (INR)
यदि आपका बैंक में कोई लाकर नहीं है और फिर भी आपके Rs. 1,770 कटे हैं तो आपको बैंक विज़िट करके या customer care कॉल करके is deduction की jankari लेनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.